About Hindi Me Typing

हिंदी में टाइपिंग वेबसाइट में आपका स्वागत है। हिंदी में टाइपिंग एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ से आप इंग्लिश से हिंदी में लिख सकते हैं। ये टूल उन लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है जिनको हिंदी में टाइपिंग करना नहीं आता। ये जरुरी नहीं की आपको हिंदी में टाइपिंग करना आता हो। बस आप हमारे इस टूल का प्रयोग करके आसानी से इंग्लिश से हिंदी में टाइप कर सके हैं।

कैसे करें English to Hindi Typing

इंग्लिश से हिंदी में टाइप करना बहुत ही आसान है। बस आपको हमारे होम पेज में जाना होगा या फिर टाइप करें www.hindimetyping.in अब आपके सामने एक टेक्स्ट बॉक्स ओपन होगा। इस टेक्स्ट बॉक्स में आप जो भी लिखेंगे वो हिंदी में खुद ही कन्वर्ट हो जायेगा। उदारण के लिए अगर अपने लिखा "Hindi me typing" तो ये खुद ही "हिंदी में टाइपिंग" में कन्वर्ट हो जायेगा।

हिंदी में टाइपिंग को ही क्यों चुनें

हिंदी में टाइपिंग टूल | Hindi Me Typing Toolको इस्तेमाल के मुख्य कारण

  • East to Use : - हिंदी में टाइपिंग टूल इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है। इस टूल की मदद से कोई भी बहुत ही आसानी से टाइप कर सकता है।
  • Free to Use : - हिंदी में टाइपिंग टूल बिलकुल मुफ्त है। इसमें आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता।हाँ इसमें आपको Third Party Advertisement देखने को मिल सकते हैं।